सीमांत में फिर मिले पांच कोरोना पजिटिव
रुद्रपुर। सीमांत में कोरोना संक्रमितो के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच बुधवार को जांच में पांच लोगो संक्रमित मिले। जिनको स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है। एव उनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अब तक क्षेत्र में सात लोग पजिटिव मिल चुके हैं।कोरोना नोडल अधिकारी डक्टर वीपी सिंह ने बताया कि सीमांत के विभिन्न स्थानो से 346 आरटीपीसीआर सैंपल जांच को भेजे गए थे।
जिसकी रिपोर्ट में पांच लोग पजिटिव पाए गए हैं। जिसमें कुटरी गांव के 73 वर्षीय वृद्घा, 16 वर्षीय युवती, झनकट, बिचवा की दो युवती व निकट स्वास्तिक अस्पताल का एक 50 वर्षीय वृद्घा शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितो को होम आइसोलेशन कर उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने आमजन से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।