अगस्त्यमुनि में 29 अक्टूबर से शुरू होगा पांच दिवसीय सहकारिता मेला

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में आगामी 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय सहकारी मेले की तैयारियां प्रशासन स्तर पर शुरू हो गई हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर मेले को भव्य और सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल्स के माध्यम से शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में जनपद के विभिन्न सहकारी समूहों को विशेष स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। साथ ही, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोक कला प्रदर्शन और जनजागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभी से ही मेले की तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, निदेशक आरसेटी अरुण कुमार, एजीएम आरबीआई धीरज कुमार, लीड बैंक अधिकारी अनूप सिंह, डीडीएम नाबार्ड नेहा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *