चम्पावत। लोहाघाट डायल में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय इंडक्शन कोर्स का समापन हुआ। कार्यशाला में जिले के 28 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों को इंडक्शन कोर्स की जानकारी दी गई। बुधवार को हुए समापन समारोह में संस्थान के प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने शिक्षकों को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नवाचारी पद्धतियों का प्रयोग करने पर जोर दिया। शिक्षकों कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाओं और चुनौतियों से निपटने की जानकारी दी गई। डॉ. कमल गहतोड़ी ने प्राथमिक विद्यालयों के उन्नयन के लिए नवाचारी प्रयास विषय पर विचार रखे। दीपक सोराड़ी ने आदर्श विद्यालय और डॉ.आशुतोष वर्मा ने समावेशी शिक्षा जेंडर विषय पर प्रतिभागियों के साथ परिचर्चा की। कार्यक्रम समंवयक दीपक सोराड़ी ने इंडक्शन कार्यशाला में शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, समग्र शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा के ढांचे, शिक्षक और संस्था प्रमुखों के उत्तरदायित्व के बारे में बताया। प्रशिक्षण में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विवेक पंत, महेश पोखरिया, नवीन उपाध्याय, लता आर्या, डॉ. अनिल मिश्रा, योगिता पंत,आशुतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।