पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि मेला शुरू

Spread the love

रुद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि में आयोजित पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। मेले का उद्घाटन केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने किया। उन्होंने विभागीय स्टालों एवं मुख्य मंच का रिबन काटकर मेले की शुरुआत की। इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान हैं और ये मिलन का भी एक बेहतरीन माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि मंदाकिनी शरदोत्सव में स्थानीय महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं, जो उनकी आर्थिकी को सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने शीतकालीन यात्रा का शुभारम्भ किया है। इससे शीतकालीन गद्दीस्थलों के साथ स्थानीय मंदिरों जिनमें अगस्त्यमुनि, कार्तिक स्वामी, सिल्ला साणेश्वर मंदिर, कालीमठ, विश्वनाथ मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर सहित अन्य तीर्थों को यात्रा से जोड़ा जाएगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगस्त्यमुनि के ओतखोण्डला में शीघ्र ही एक नया सांस्कृतिक मैदान और स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए चार लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जाएगी। मेले के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेला राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और यह जनपद की शान तथा अगस्त्यमुनि की पहचान है। उन्होंने मेला आयोजन में योगदान देने वाले संस्थापक सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक खत्री ने कहा अगस्त्यमुनि जिले की हृदयस्थली रही है। यहां के सांस्कृतिक उत्सव स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के साथ कार्य करते है। मेला संयोजक विक्रम नेगी, महामंत्री पृथ्वीपाल रावत ने शासन प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि डीएम द्वारा मेले की महत्ता को देखते हुए एकदिवसीय अवकाश घोषित किया है। शरदोत्सव के पहले दिन कुसुम भट्ट एवं दीपेंद्र विष्ट के संचालन में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर अगस्त्यमुनि नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, निवर्तमान जिपंस रीना बिष्ट, सुमन जमलोकी, सरला भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, प्रदेश मंत्री मोहन रौतेला, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विवेक बुटोला, प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल राणा, सुभाष रावत, मेला समिति के राजेन्द्र भण्डारी, रमेश बेंजवाल, माधुरी नेगी, विनीता रौतेला, उमा कैन्तुरा, रणजीत बिष्ट, थानाध्यक्ष महेश रावत सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता मौजूद थी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *