पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण संपन्न
बागेश्वर। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के तहत प्रायोजित और कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा कि जिले के 40 छात्र-छात्राओं को पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तहत इन्हें तैराकी और आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई, साथ ही योग और प्राणायाम के भी टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में रिवर गाइड भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, विनोद धामी, मनोहर सिंह, वेद प्रकाश भट्ट, दीपक बिष्ट, प्रबंधक हरीश मेहरा, रमेश कपकोटी समेत निगम कर्मी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण की सराहना करते हुए भविष्य में भी कुमाऊं मंडल विकास निगम के माध्यम से रिवर राफ्टिंग कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा।