पांच दिवसीय समर कैंप सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी रोड स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया है। समर कैंप के दौरान खेलकूद के साथ ही अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। समर र्केप के दौरान बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिला।
प्रधानाचार्य डीएम रतूड़ी ने बताया कि कैंप के दौरान योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, म्यूजिक, इंडोर गेम्स, आउटडोर गेम्स, कुकिंग व पेंटिंस आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने अपनी-अपनी रूचि के अनुसार इन कार्यक्रमों में भाग लिया। बच्चों को योगासन भी सिखाया गया, साथ ही नन्हें बच्चों ने रैंप वाक, फैंसी ड्रेस, फूड विदाउट फायर की गतिविधियां प्रस्तुत की। इस दौरान अनामिका दीक्षित ने बच्चों को मैजिकल शो, मेघना मैंदोला ने पेबल आर्ट, बोहो आर्ट, टिविंग आर्ट एवं अध्यापिका रश्मि नौटियाल ने क्राफ्ट वर्क सिखाया।