आशा कार्यकतात्रियों की पांच दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा कार्यकतात्रियों की पांच दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गई। इस दौरान आशाओं को नवजात बच्चों की घर में देखभाल को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 80 आशाओं ने प्रतिभाग किया। महिला चिकित्सा अधिकारी ड़ सोनी सिंह ने आशाएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। उन पर गांव स्तर के स्वास्थ्य देखभाल का जिम्मा है। नवजात शिशुओं को लेकर दी गई जानकारी से वह प्रसव के बाद महिलाओं के लिए सहायत साबित होंगी। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल सक्सेना ने कहा कि आशाओं को नवजात शिशुओं की सही देखभाल और गर्भवती महिला के जोखिम का ध्यान रखना है। इस मौके पर यहां ट्रेनर खीम पाल सिंह भोज, आशा फेसिलेटर मंजू सती, खिलपा देवी, नवीन कांडपाल, हीरा देवी, अनिता, मोहनी, मंजू, उमा आदि मौजूद रहे।