जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर उधमिता से जोड़ने और उनके व्यवसाय को नई दिशा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उधमशाला योजना के हब कार्यालय कोटद्वार पौडी गढ़वाल में उत्तराखंड यस समिट का द्वतीय चरण का आयोजन किया गया। समिट में शामिल युवा उधमियों ने अपने-अपने अनुभव, उत्पादों की विशेताएं, उधम को बढ़ाने हेतु जरुरतों को ज्यूरी के समक्ष साझा किया। इस दौरान हुई प्रस्तुतियों के आधार पर पांच उधमियों का राष्ट्रीय स्तर के यस सम्मेलन हैदराबाद के लिए के चयन किया गया।
मंगलवार को ग्राम विकास द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उधमशाला योजना के हब कार्यालय कोटद्वार में सेंटर फॉर यूथ डेवलपमेंट एक्टिविस, यूथ ऐड फाउंडेशन पुणे के सहयोग से राज्य स्तरीय यस समिट आयोजित हुई। समिट में गढ़वाल क्षेत्र के 33 युवा उधमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समिटि में हस्तशिल्प, फ़ूड डेरिवेटिव, होमस्टे आदि कई क्षेत्र से जुड़े उद्यमी शामिल रहे। प्रबंधक अजीत नैनवाल ने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित इन उधमियों को फरवरी में हैदराबाद में होने वाले राष्ट्रीय यस समिट में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। जिसमे बीस राज्यों के उद्यमी शामिल होंगे। इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र की प्रबंधक उपासना, हब मैनेजर तनुज पुंडीर, दर्शन उनियाल, मार्केट एक्सपर्ट रितेश केष्टवाल, मनोज कांडपाल, नंदलाल बडोनी, विवेक जदली, दीपक बनियाल आदि मौजूद रहे।