खटीमा नागरिक अस्पताल को दिए पांच आईसीयू बेड
रुद्रपुर। लंबे समय से डिमांड को देखते हुए खटीमा के नागरिक अस्पताल को अब पांच आइसीयू बेड मिल गए हैं। इससे यहां लोगों को काफी सहूलियतें मिल सकेंगी। आइसीयू बेड के इंतजाम के लिए केयर इंडिया फाउंडेशन ने काफी सहयोग किया है। इससे पहले यहां पर आइसीयू की बेहतर व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब यहां पांच बेड आने से अधिक मरीजों को लाभ मिल सकेगा। खटीमा के नागरिक अस्पताल में अभी तक मरीजों का इलाज तो किया जा रहा था, लेकिन भर्ती करने में काफी दिक्कतें होती थी, यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता था। यहां भी बेड फुल होते थे तो हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता था। ऐसे में मरीज और उसके तीमारदार को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती थी। इसको देखते हुए आइसीयू की डिमांड भी लगातार की जा रही थी। सीएमओ ड़ सुनीता चुफाल ने बताया कि यहां पर आइसीयू बेड के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। अब मरीजों की तकलीदें खत्म हो जाएंगी और खटीमा के नागरिक अस्पताल में ही पांच आइसीयू बेड लगाए जाएंगे। यहां पर सभी संसाधन उपलब्ध रहेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए संस्था केयर इंडिया ने काफी सहयोग किया है। वहीं इससे पहले 27 फरवरी को भी फाउंडेशन सहयोग के तौर पर दो डिजायर गाड़ियां कोविड वैक्सीनेशन के लिए दे चुकी है।