तालाबंदी और तोड़फोड के आरोप में बॉबी समेत पांच पर मुकदमा

Spread the love

विकासनगर। सोलर प्लांट में तालाबंदी और प्लांट के अंदर घुसकर सप्लाई बंद कर प्लांट में तोड़फोड करने के आरोप में पुलिस ने बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा प्लांट के कर्मचारी की तहरीर पर किया गया है। मालूम हो कि मंगलवार को कंपनी की ओर से बिना कारण कुछ कर्मचारियों को निकालने के खिलाफ बॉबी पंवार सहित अन्य लोगों ने कंपनी के दफ्तर में पहुंचकर प्रदर्शन किया था। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी मोहम्मद आजम पुत्र स्व.मोहम्मद हमीद निवासी जीवनगढ़ ने तहरीर दी है। बताया कि कंपनी राज्य सरकार के साथ मिलकर डाकपत्थर में सोलर विद्युत उत्पादन का कार्य करती है। इसमें कुछ स्थानीय लोग अपनी अनुचित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। बताया कि मंगलवार को बॉबी पंवार, पिंटू,अरविंद, सागर, सियाराम और कुछ अन्य लोग कंपनी के सोलर प्लांट पर आए। इस दौरान उन्होंने सोलर प्लांट में तोड़-फोड़ की। सोलर प्लांट का आईसोलेटर भी बंद कर दिया। इससे सोलर प्लांट में ब्लास्ट हुआ। इसके कारण सोलर प्लांट के कुछ उपकरण जल गए। इस दौरान दो इंवर्टर और सोलर प्लांट के स्टार्टर भी जल गए। बताया कि प्लांट बंद होने की वजह से प्रतिदिन एक लाख रुपये के लगभग का नुकसान कंपनी और राज्य सरकार को हो रहा है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *