गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों का ट्रक पलटा, पांच घायल

Spread the love

उत्तरकाशी। बीते रविवार की रात को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनगाड़ से 50 मीटर आगे गंगोत्री की तरफ कांवड़ियों से भरा एक ट्रक सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में ड्राइवर सहित कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोग घायल हुए। घायलों को देर रात जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। इस दौरान गंगनानी से आगे नाग देवता मंदिर के पास एक कावड़ यात्री सड़क से नीचे गिर गया। जिसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि रविवार रात को करीब साढ़े सात बजे कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक सोनगाड़ से कुछ दूरी पर सड़क पर पलट गया, जिसमें दिल्ली निवासी 19 वर्षीय आशीष, 19 वर्षीय जतिन, 26 वर्षीय धीरज, 24 वर्षीय जग्गनाथ तथा 20 वर्षीय साहिल घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इस दौरान हाईवे पर कुछ देर यातायात बाधित हो गया। जिसे रेस्क्यू के बाद खोल दिया गया था। यहां दीपक भाऊ निवासी हिसार हरियाणा नाग देवता से नीचे गिर गया था। जिसकी खोजबीन को एसडीआरएफ, पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। सोमवार को भी दिनभर लापता की तलाश में रेस्क्यू चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *