श्रावस्ती ,थाना हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र अन्तर्गत राखी बांधकर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गयी जिसका इलाज जिला अस्पताल भिनगा में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के पुलिस चौकी हरबंशपुर अन्तर्गत नवाबगंज की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर मिक्सर मशीन व शंकरपुर चौराहा की तरफ से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोगों की आपस में भिड़ंत हो गयी। जिससे 4 लोगों की ट्रैक्टर मिक्सर मशीन चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला सहित एक 1 वर्षीय बच्ची घायल हो गई। इलाज के दौरान बच्ची की भी मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि बहराइच जनपद के थाना रिसिया क्षेत्र के मंगल पुरवा निवासी 32 वर्षीय विजय कुमार पुत्र भगोले व उनकी पत्नी 28 वर्षीय सुनीता पत्नी विजय कुमार, 30 वर्षीय नीतू पुत्री लक्ष्मन, 9 वर्षीय ज्ञानवती पुत्री लक्ष्मन तथा 1 वर्षीय मधू पुत्री विजय कुमार मोटरसाइकिल से रूपैडिहा थाना क्षेत्र मध्यनगरा अपने बहन को उसके ससुराल छोड़ने जा रहे थे। किन्तु मोटरसाइकिल पर आगे बैठी लड़की और लदे बैग अचानक मोटरसाइकिल स्टेरिंग हाईंटिल को रोक दिया वैसे ही मोटरसाइकिल और सामने से आ रही ट्रैक्टर मिक्सर मशीन में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मोटरसाइकिल नीचे आते ही खौफ में आए ट्रैक्टर मिक्सर मशीन चालक जब तक समझ पाता तब-तक टैक्टर मिक्सर मशीन चार लोगों को रौंदा हुआ आगे बढ़ गया। जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो जबकि मृतक विजय कुमार की पत्नी सुनीता झटके से व एक वर्षीय बच्ची सड़क पर दूर जा गिरी जहां इलाज के दौरान बच्ची की भी मौत हो गयी।। घटना की सूचना मिलते ही श्रावस्ती जिला अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया , एएसपी श्रावस्ती मुकेश चंद उत्तम, एसडीएम जमुनहा प्रवीण कुमार यादव ने हरबंशपुर स्थित शंकरपुर नवाबगंज मार्ग पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। उस दौरान थाना अध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय गिरंट चौकी इंचार्ज हरबंशपुर वीरपाल सिंह तोमर मौके पर मौजूद रहे। जबकि चार लाश को पिकप से पीएम के जिला अस्पताल भेज गया। वहीं चोटिल महिला सुनीता को जिला अस्पताल भिनगा में एम्बुलेंस से भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, डीएम श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी ने पीड़ित महिला से अस्पताल में मुलाकात की।
00