राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पांच मोटर मार्ग हुए बंद
सोमवार को हुई भारी बारिश से सड़कों पर आया मलबा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले भर में हो रही बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पांच मोटर मार्ग बंद हो गए। प्रशासन की ओर से जेसीबी के माध्यम से बंद मार्गो को खोलन का प्रयास किया जा रहा है। देर शाम तक भी मार्ग सुचारू नहीं हो पाए।
सोमवार को सुबह पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी वर्षा के चलते जिले के पांच मोटर मार्ग बाधित रहे। डीएम डॉ़ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि नेशनल हाईवे श्रीनगर चमधार में बाधित है। जेसीबी के माध्यम से एनएच खोलने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सतपुली में बंद सराइखेत मोटर मार्ग खोलने की कार्यवाही चल रही है। साथ ही फतेहपुर-लैंसडाउन तथा घटूघाट-चेलूसैण बाधित मार्गों को खोल दिया गया है। इस दौरान डीएम ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के एसडीएम व लोक निमार्ण विभाग सहित अन्य अधिकारियों से क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी जुटाई। बताया कि सोमवार को जिले में 29 एमएम बारिश हुई है। जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए आम जन से भी सतर्क रहने की अपील की है।