-कई के घायल होने की खबर
द हेग, यूरोपीय देश नीदरलैंड्स के हेग में शनिवार को एक इमारत में विस्फोट हो गया. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, इमारत में सुबह करीब 6:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) जोरदार धमाका हुआ. जिससे तीन मंजिला इमारत आंशिक रूप से ढह गई उसके बाद उसमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि विस्फोट से पांच अलग-अलग अपार्टमेंट प्रभावित हुए है. पुलिस के मुताबिक, धमाके के बाद मौके से एक कार को तेज गति से जाते हुए देखा गया. हेग के मेयर जान वैन ज़ानेन ने कहा कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि इमारत के मलबे में कितने लोग दब गए हैं. उन्होंने कहा कि मलबे में दबे लोगों के जीवित रहने की संभावना बेहद कम है.
वहीं डच शहरी खोज और बचाव सेवा ने शनिवार को घटना स्थल पर एक बचाव समूह तैनात किया, जिसमें चार कुत्ते संचालक और एक संरचनात्मक इंजीनियर शामिल थे. अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि सुबह 11:30 बजे (स्थानीय समय) तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया. हालांकि मलबे में कुत्ते पीडि़तों की तलाश कर रहे थे. हालांकि खोजी कुत्ते भी ज्यादा देर तक इमारत में खोज नहीं कर पाए, क्योंकि इमारत पूरी तरह से ढह चुकी थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 40 लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि ये विस्फोट किसी रॉकेट हमले से किया गया. वहीं डच प्रधानमंत्री डिक शूफ़ ने कहा कि वह हेग में क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट इमारत की तस्वीरें देखकर स्तब्ध हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, हेग में एक ढही हुई इमारत की भयानक तस्वीरें देखकर स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं पीडि़तों, इसमें शामिल सभी अन्य लोगों और आपातकालीन सेवाओं के लिए हैं जो अब घटनास्थल पर काम कर रहे हैं. मैं हेग के मेयर वान ज़ैनन के संपर्क में रहा हूं और उन्हें कैबिनेट की ओर से आवश्यक सभी मदद की पेशकश की है.