बारिश से पांच ग्रामीण सड़कें बंद, लोग परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी मुख्यालय के साथ ही जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण जिले में पांच ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हुई। जिस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सड़कें खोलने के लिए लोनिवि ने जेसीबी लगाई है।
जिले की तहसील लैंसडौंन क्षेत्र में सबसे अधिक 38 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जबकि कोटद्वार तहसील क्षेत्र में भी 28 एमएम बारिश हुई। चाकीसैंण तहसील क्षेत्र में 15 एमएम तो यमकेश्वर में 10 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह मलबा भी आ गया। जो सड़कें बुधवार को आवाजाही के लिए बंद रही उनमें गैंडखाल-आमसैंण, छिनखाल-कमेडा, नैनीडांडा-शंकरपुर, शंकरपुर-बैडहाट और भदोली सड़क शामिल है।