रुद्रप्रयाग : जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज बीना के पांच छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में सफलता पाई है। छात्रों की कामयाबी पर स्कूल के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताई है। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष 2025 में चयन परीक्षा में राइंका बीना के अनुराज प्रताप अगस्त्यमुनि ब्लॉक में प्रथम स्थान पर विजयलक्ष्मी अगस्तमुनि ब्लॉक में तीसरे स्थान ने कक्षा 6 में तथा कक्षा 9 में आशना, शालिनी राणा व आंचल ने स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप राणा ने बताया बीते वर्ष भी विद्यालय के छात्र लगातार काययाबी पा रहे हैं। उन्होंने विशेष कर पीयूष शर्मा विज्ञान अध्यापक तथा समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कहा कि यह प्रदर्शन निरंतर रूप से जारी रहना चाहिए। इसके लिए समस्त शिक्षक, छात्र मेहनत को जारी रखें। (एजेंसी)