कोटद्वार-पौड़ी

प्लेसमेंट ड्राइव में पांच छात्रों का चयन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस दौरान गुड़गांव की प्लेसमेंट एजेंसी एनआईआईटी लिमिटेड ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार और चयन किया। प्लेसमेंट एजेंसी के आईटी हेड ईश्वर सिंह व असिस्टेंट मैनेजर वैभव चौहान ने छात्र-छात्राओं का चयन किया। महाविद्यालय के स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण चालीस प्रतिभागियों ने साक्षात्कार व परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें से अंतिम रूप से पांच छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्रों को आईसीआईसीआई बैंक के उत्तराखंड व दिल्ल्ी परिक्षेत्र में नौकरी दी जायेगी। प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल और प्लेसमेंट सेल संयोजिका डा. उषा सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!