चमोली : व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन के बीच बाजार में टैक्सियों को खड़ा करने को लेकर उपजा विवाद सुलझ गया है। नवनियुक्त थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया की मौजूदगी में आयोजित बैठक में बाजार से पांच टैक्सियों का संचालन करने, रोडवेज की बसों के लिए जगह आरक्षित करने और पर्यटकों के वाहनों को 15 मिनट तक बाजार में खड़ा रखने पर सहमति बनी।
बाजार में आड़े तिरछे खड़े वाहनों से आए दिन जाम लगने की समस्या को लेकर व्यापार संघ ने बाजार में नो पार्किंग का बोर्ड लगा दिया था। इससे नाराज टैक्सी यूनियन ने प्रदर्शन किया था। व्यापारियों ने टैक्सियों का संचालन पार्किंग से करने की मांग की थी तो वहीं टैक्सी यूनियन ने नंबर वाली टैक्सियों को बाजार से संचालित करने की मांग की। अब शनिवार को थानाध्यक्ष ने विनोद चौरसिया ने व्यापार संघ व टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की। व्यापार संघ अध्यक्ष चंद्र सिंह रावत ने बताया कि चर्चा के बाद कई निर्णय लिए गए। इसके तहत दिवाली के बाद बाजार से रोटेशन की पांच टैक्सियों का संचालन करने, अन्य टैक्सियों को बाजार में सवारी उतारकर पार्किंग में खड़े करने, बड़े वाहनों से शाम चार बजे के बाद सामान चढ़ाने व उतारने, सवाड़, लौसरी, घेस की टैक्सियों का संचालन बाजार के अंतिम छोर ट्रांसफार्मर के पास से करने, दोपहिया वाहनों को बाजार में नाली की तरफ खड़ा करने, व्यापारियों का सामान नाली से बाहर रखने पर कार्रवाई करने समेत कई निर्णय लिए गए। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष चंद्र सिंह रावत, टैक्सी यूनियन के रोटेशन अध्यक्ष करण सिंह रावत, व्यापार संघ के जिला उपाध्यक्ष केडी मिश्रा, पुष्कर बिष्ट, गोविंद बिष्ट, चंद्रमोहन मिश्रा और हेम चंद्र आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)