उत्ष्ठ कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को किया सम्मानित

Spread the love

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में स्थित डुंडा ब्लक के विभिन्न माध्यमिक विद्यलयों में कार्यरत पांच शिक्षकों को उनके उत्ष्ठ कार्य करने पर खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत द्वारा शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीईओ रावत ने शिक्षकों को बधाई दी और कहा ऐसे शिक्षक विभाग के लिए दर्पण हैं। शनिवार को राइंका डुंडा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के साथ विभागीय प्रतियोगिता विज्ञान, खेल, कला आदि में अपना उत्ष्ठ कार्य कर अपने विद्यालय के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करवाने वाले राइंका कंवा एटहाली के शिक्षक राजेश जोशी, पुजार गांव धनारी की शिक्षका योगिता राणा, राइंका डुंडा की गीतांजलि जोशी, राइंका गेंवला के प्रकाश भंडारी तथा राइंका मातली के संजय शाह को शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को बीईओ डुंडा हर्षा रावत ने सम्मानित किया। इस मौके पर डुंडा शाखा के ब्लक मंत्री संजीव डोभाल ने कहा कि इस समारोह में डुंडा ब्लक के उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है, जो विद्यालय में पठन पाठन के साथ छात्रों को विभागीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर उनको उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतोल सिंह महर ने किया। कहा कि डुंडा संगठन ने शिक्षकों के सम्मान की जो नीव रखी है,इसका प्रभाव दूरगामी होगा। इस मौके पर बलवंत असवाल, विनोद नौटियाल, राकेश भट्ट, भारतेश्वरी, नीलम बधानी, विनोद गंगाड़ी, शरत शाह, धर्मेंद्र रावत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *