बेकाबू ई-रिक्शा के पहिए के नीचे आकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत
देहरादून। बेकाबू ई-रिक्शा की चपेट में आकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसा बीते 17 जून को हुआ। बच्ची की जान उपचार के दौरान बीते तीन जुलाई को गई। मामले में अब जाकर पटेलनगर थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से जिला सोनीपत, हरियाणा निवासी प्राची पत्नी सुमित पेवाल आनंद विहार हरभजवाला में रहती हैं। उनके अनुसार बीते 17 जून को उनकी पांच वर्षीय बेटी अंशु अपने चाचा के साथ दुकान से वापस लौट रही थी। गन्ना केंद्र के पास एक तेज और लापरवाही से चलाए जा रहे ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शे का पहिया अंशु के पेट के ऊपर से गुजर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तुरंत अंशु को पटेलनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स अस्पताल, ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। कई दिनों तक चले उपचार के बाद बीते तीन जुलाई को अंशु ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद परिवार ने अपने स्तर पर ई-रिक्शा चालक की खोजबीन की। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने अब लिखित तहरीर दी। जिस पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ बच्ची की मौत हो लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।