देश-विदेश त्रुटि को करवाएं ठीक February 19, 2024 Dainik Jayant Spread the love जयन्त प्रतिनिधि। कोटद्वार : नगर निगम की ओर से निकाय निर्वाचक नामावली में हुई त्रुटियों को ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यदि किसी भी व्यक्ति के नाम, वार्ड या अन्य किसी में त्रुटि होती है तो वह निगम से संपर्क कर तुरंत उसे ठीक करवा सकता है।