राप्रावि खीराकोट में एफ एल एन आधारित बाल शोध मेले का किया आयोजन
बागेश्वर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खीराकोट में आयोजित बाल शोध मेले का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य और ग्राम प्रधान पवन जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में संकुल वृषभेष्वर तथा संकुल सोमेश्वर के 86 बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न स्टल भी लगाए गए।
बच्चों ने गणित के स्टल में संपर्क किट से जोड़ घटाना, स्थानीय मान, कोणों के प्रकार, इकाई दहाई की संकल्पना, जोड़ आदि को आसान तरीके से समझा। इसके अलावा अंग्रेजी, हिन्दी भाषा, पर्यावरण, जल चक्र और उत्तराखंड के जिले आदि के भी स्टल लगाए गए। जिनका बीईओ तथा अभिभावकों ने अवलोकन किया। प्रधानाध्यापिका विनीता मर्तोलिया रावत तथा सहायक अध्यापिका अंजुम खान ने बाल शोध मेले के बारे में बताया।कार्यक्रम में ए पी एफ से मुक्ता, रवि उप्रेती, विनोद कुमार, संदीप कुमार, पंकज दयानन्द जोशी, शंकर भाकुनी, फिरदौस खान, पंकज गोस्वामी, पंकज पाण्डेय, दिनेश धपवाल, सूरज कुमार आदि शिक्षक तथा अभिभावक मौजूद रहे।