फ्लोटिंग हट संचालक फैला रहे टिहरी झील में गंद्गी
नई टिहरी। पीपीपी मोड पर टिहरी झील में संचालित किए जा रहे फ्लोटिंग हट संचालक पर स्थानीय लोगों ने एक बार फिर झील में गंद्गी डालने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के दर्जनों लोगों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिस पर डीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। गुरुवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने डीएम डा सौरभ गहरवार से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुलाकात की। डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 2019 से एक कंपनी फ्लोटिंग हट का संचालन टिहरी झील में कर रही है। लगातार टायलेट व रसोई की गंद्गी झील में डालकर स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। मानकों को ताक पर रखकर चलाये जा रहे फ्लोटिंग हट की लीज रद्द करने की मांग स्थानीय लोगों ने की। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रतापनगर कल्याण समिति के अध्यक्ष गुरू प्रसाद भट्ट, गौ गंगा रक्षक के विजेंद्र भट्ट, गोपाल धाम के अध्यक्ष गोपाल रतूड़ी, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, नागरिक मंच के संरक्षक सीपी डबराल, होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, ओम प्रकाश रतूड़ी, पतंजलि के कमल सिंह महर, नरेंद्र चंद रमोला, टैक्सी यूनियन के बालम सिंह पंवार, मंगला नंद कुकरेती, नरेंद्र रावत, सूबेदार शूरवीर नेगी, खुशी लाल, शांति प्रसाद भट्, विजय गुनसोला, मुरारी लाल, विरेंद्र नेगी, विनीता उनियाल, सरिता चौहान, रेनू पंवार, संगीता नेगी, मीना चौहान, पुरुषोत्तम पंत, गायत्री परिवार के बीपी बधानी, ठेकेदार संघ के विजेंद्र सिंह रावत, सभासद प्रवीन रावत, सतीश चमोली आदि शामिल रहे।