अफगानिस्तान में फिर आया जलजला, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही भूकंप की तीव्रता, कोई नुकसान नहीं
काबुल, एजेंसी। अफगानिस्तान में एक बार फिर शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। एनसीएस के मुताबिक, अफगानिस्तान में आज सुबह भारतीय समयानुसार 6:39 पर भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए।
हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जानाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गयी। भूकंप को केन्द्र 35.86 अक्षांश और 68.64 डिग्री देशांतर तथा सतह से 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इस सप्ताह देश मेंं भूकंप को दूसरा झटका महसूस किया गया है। इससे पहले 11 अक्तूबर को पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात में 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया था। अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप हेरात प्रांत की राजधानी से करीब 28 किलोमीटर दूर और सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। विनाशकारी भूकंप से 4000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और हजारों इमारतें जमींदोज हो गई थी।