शहर में उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
श्री सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान के पहले दिन निकाली गई भव्य शोभायात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान के पहले दिन शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मनमोहक झांकियों को देखने के लिए शहर की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ा हुआ था। शहर का पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका था। श्रद्धालुओं ने बाबा की झांकी के दर्शन कर प्रसाद भी ग्रहण किया। पूरा शहर बाबा के जयकारों से गूंज उठा।
शुक्रवार से श्री सिद्धबली मंदिर समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया है।
पहले दिन सुबह पूजा अर्चना के बाद शाम के समय शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खण्डूडी भूषण ने बदरीनाथ मार्ग टाटा के समीप से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक नजीबाबाद रोड से होते हुए देवी रोड पहुंची। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल-माला बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। विभिन्न समितियों की ओर से शहर के मुख्य चौराहों पर प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में गणेश जी की झांकी, भगवान जगन्नाथ की झांकी, महाबली हनुमान, भोले बाबा का अघोरी नृत्य, श्री कृष्ण रासलीला की झांकियां, खाटू वाले श्याम जी, कैलाश पार्वती, राधा-कृष्ण, पर आधारित झांकी खासी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा बैंड वादकों ने भी लोगों को आकर्षित किया। शोभयात्रा में गढ़वाल की संस्कृति की भी झलक देखने को मिली। शोभायात्रा में शामिल सिद्धबाबा का डोला पर सिर नवाकर श्रद्धालुओं ने सिद्धबाबा का आशीर्वाद लिया। विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। देर शाम शोभायात्रा देवी मंदिर तिराहे पर जाकर संपन्न हुई।