नेपाल के मां त्रिपुरा सुंदरी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
पिथौरागढ़। नेपाल के बैतड़ी के प्रसिद्ध त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मेले में आस्था का सैलाब उमड़ा। इस मेले में भारत और नेपाल के हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां त्रिपुरा देवी के दर्शन किए। मेले में बड़ी संख्या में नेपाल और भारत के श्रद्धालु पहुंचे। शनिवार को बैतड़ी जिले के यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर घोषित मां त्रिपुरा सुंदरी मेले में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। दोनों देशों से बड़ी संख्या में आए भक्तों के कारण लोगों को मां के दर्शनों के लिए कतार में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ा। मेला कमेटी के प्रमुख संरक्षक प्रकाश पुजारा ने बताया कि देवडांगरों ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। विभिन्न गांव के लोग गाजे बाजे के साथ जात लेकर पहुंचते रहे। कहा कि बड़ी जात मुख्य मेला रविवार को होगा। इस दिन मंदिर में प्राचीन समय से ही पशुबलि देने की परंपरा रही है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।