सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों मे आस्था का सैलाब
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोले भंडारी को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जलाभिषेक कर, दूध व बेल की पत्तियों से पूजा-अर्चना की गई।
सावन के दूसरे सोमवार पर सिद्धपीठ दंगलेश्वर महादेव, नौगांव कमंदा, एकेश्वर महादेव समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लम्बी लाइन लगी रही। इस अवसर पर दंगलेश्वर मंदिर समिति की ओर से गाजेबाजे के साथ धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकाली गई। मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव का कृपा अपार मिलती है। यात्रा समिति के पदाधिकारी सुनील डंडरियाल के नेतृत्व में निकाली गई। उन्होंने बताया कि यात्रा हरिद्वार से गंगा जल भरकर 2 अगस्त को दंगलेश्वर पहुंचेगी। जहां जलाभिषेक किया जाएगा।