देहरादून()। बस्ती बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों ने रिस्पना और बिंदाल के तटवर्ती क्षेत्र में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त पुश्तों के निर्माण की मांग की है। उन्होंने प्रभावितों की सूची के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपा है और जल्द पुश्तों का निर्माण शुरू करने की मांग की है, ताकि प्रभावितों के घर सुरक्षित हो सके। ज्ञापन में बताया कि इन्दिरा कालोनी, चुक्खुवाला ,बिन्दालपुल मलिन बस्ती, आजादनगर, यमुना कालोनी, गोविंदगढ़ कालोनी, खुड़बुडा वार्ड, शिवाजी गली, न्यू पार्क रोड शिव कालोनी, कुम्हार गली, संगम विहार, न्यू गांधी ग्राम, सत्तोवाली, संजय कालोनी, देवर्षि एन्क्लेव, देहराखास, ब्राह्मणवाला, न्यू बस्ती, लोहियानगर, ब्रम्हपुरी, चमनपुरी, राजीवनगर के बस्ती वाले क्षेत्र में बरसात में नुकसान हुआ है। यहां कई जगह पुश्तें क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने 45 प्रभावितों की सूची डीएम को सौंपकर सुरक्षा के काम शुरू करने की मांग की है। इस मौके पर संयोजक अनन्त आकाश, लेखराज, नवनीत, विप्लव अनन्त, भगवन्त पयाल, रविन्द्र नौडियाल, माला, सुबेदार बाग सिंह, मजलून, बन्दा मिश्रा, चांद, अकरम, रणजीत, सुरेश, सुनीता, हेमा, आसमा, साहन मौजूद रहे।