Uncategorized

नए कृषि कानूनों की प्रतियां फूंक किया प्रदर्शन

Spread the love

ऋषिकेश। नए कृषि कानूनों का एक वर्ष पूरे होने पर किसानों ने विरोध जताया है। उन्होंने नए कृषि कानूनों की प्रतियां फूंककर प्रदर्शन किया। सरकार से काले कानून को वापस लेने की मांग की। शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान डोईवाला गन्ना सोसाइटी में एकत्रित हुए। वहां से किसानों ने नए कृषि कानूनों के विरोध में डोईवाला चौक तक रैली निकाली। डोईवाला चौक पर किसानों ने नए कृषि कानूनों की प्रतियां फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते वर्ष पांच जून को किसानों के शोषण के लिए कृषि अध्यादेश पारित किया था। इसे एक वर्ष पूरे हो चुका है। बीते एक वर्ष से लगातार किसान इस काले कानून को लेकर आवाज उठा रहे हैं, बावजूद उसके केंद्र सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। किसान नेता ताजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने हिटलरशाही रवैया अपना रखा है। किसान बीते छह माह से दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याकूब अली ने कहा कि सरकार को इन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में बलबीर सिंह, मोहित उनियाल, अश्विनी त्यागी, हरेन्द्र बालियन, ज़ाहिद अंजुम, उमेद बोरा, जसबीर सिंह, इलियास अली, मुहम्मद अकरम, हरबिंदर सिंह गोगी, हरजीत सिंह, मुहम्मद इकराम, अनूप चौहान, सरजीय सिंह, किसन सिंह, अनूप पाल, प्रताप सिंह, उस्मान अली,सन्तोष कुमार,मेहताब अली आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!