वाहन चालकों को दिए फूल, यातायात नियमों के पालन की अपील की
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व लायंस क्लब कोटद्वार की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों को फूल देते हुए उनसे यातायात नियमों के पालन की अपील की।
बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व सहायक परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने बदरीनाथ मार्ग में पहुंचकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को फूल दिए। अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में आमजन को यातायात के प्रति जागरूक होना होगा। कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय भी सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।इस मौके पर लायंस क्लब के सचिव रोहित बत्ता, डा एसके खट्टर, प्रशांत रस्तोगी, हुक्कम सिंह नेगी, आशीष अग्रवाल, रॉबिन सिंह, मुकेश चेतानी आदि मौजूद रहे।