सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर दें ध्यान

Spread the love

महापौर हेमलता नेगी ने किया नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: महापौर हेमलता नेगी ने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि सुबह दस बजे से पूर्व सभी वार्डाें का कूड़ा उठवा दें। जिससे आमजन को कोई परेशानी न हो। इस दौरान पुराना सिद्धबली मार्ग पर सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे होने पर महापौर ने नाराजगी भी व्यक्त की।
बुधवार को महापौर हेमलता नेगी ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुराना सिद्धबली मार्ग पर कूड़े का ढेर लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सफाई करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा कि सड़क किनारे किसी भी तरह की गंदगी एकत्रित न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जाएं। साथ ही उन्होंने कोतवाली के पीछे तहसील क्षेत्र से बहने वाले बरसाती पानी की समुचित निकासी करने के निर्देश दिए, ताकि सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। महापौर ने बुद्धापार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क की नियमित सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये, ताकि नगर निगम स्तर पर पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा सके। मौके पर महापौर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी क्षतिग्रस्त गूलों की सफाई करने के निर्देश दिये। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त अजहर अली, सफाई निरीक्षक सुखबीर सिंह व ए ई रवींद्र पंवार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *