उत्तराखंड

सशक्त उत्तराखंड-2025 बनाने पर करें फोकसरू एल फैनई

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

नई टिहरी। प्रमुख सचिव समाज कल्याण एल फैनई ने जिला सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। 2025 तक उत्तराखंड को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं को जमीन पर उतारने के निर्देश दिए। मंगलवार को नई टिहरी पहुंचे प्रमुख सचिव फैनई ने कहा कि सशक्त उत्तराखंड-25 के तहत जनपद के विकास की बुनियाद को विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर विकास के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंचाकर मजबूत करना है। प्रत्येक विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं प्रगति की जानकारी लेते हुए जन जागरूकता कर योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने कहा कि चिकित्सा एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय से दिव्यांगों के शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाए। सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जनपद में वेस्ट प्रेक्टिसेस के अन्तर्गत मूलभूत सुविधाएं देकर एडवेंचर एवं अन्य पर्यटन गतिविधियां बढ़ाकर टूरिस्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। घुत्तू ट्रैकिंग जंक्शन सेंटर व पंतवाड़ी ट्रैकिंग जंक्शन सेंटर को विकसित करने के साथ ही क्षेत्र के घरों को होमस्टे के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस मौके पर डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीएमओ मनु जैन, एसई लोनिवि एनपी सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!