जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक ओर जहां मैदान में कोहरा व शीतलहर आमजन की चुनौती बढ़ा रहा है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से ही खिल रही गुनगुनी धूप दिन भर तन-मन को सुकून दे रही है। यही कारण है कि पहाड़ों में अधिकांश लोग अपने घरों के बाहर बैठकर धूप का आनंद ले रहे हैं। जबकि, इसके उलट मैदान में शीतलहर व कोहरे के कारण दोपहर तक आमजन का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैं।
रविवार को कोटद्वार शहर ने पूरे दिन कोहरे की चादर ओढ़ी हुई थी। कोहरे के साथ ही शीतलहर ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी। शहरवासियों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव व हीटर का सहारा लिया। सड़क पर बेसहारा घूमने वाले व्यक्तियों के लिए भी नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है। भाबर में भी सुबह तक घनघोर कोहरा छाया हुआ था। कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर आवाजाही करनी पड़ी। इसके विपरीत दुगड्डा, डाडामंडी, हनुमंती, गुमखाल, चरेख सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीण घर के बाहर बैठकर धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। हालांकि पहाड़ में धूप जाने के बाद सुबह-शाम की ठिठुरन हो रही है।