रुड़की()। घना कोहरा छाए रहने से शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह के समय दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंटता गया और तेज धूप निकल आई। इससे लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली। सूर्यास्त के बाद ठंडी हवाओं के चलते लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा धूप निकलने के बाद खासकर बुजुर्गों और बच्चों ने राहत महसूस की। कई लोग अपने घरों की छतों और आंगनों में बैठकर धूप का आनंद लेते दिखे। बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई और सुबह की तुलना में लोगों की आवाजाही में इजाफा हुआ।