सर्द हवाओं के बीच कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत
चम्पावत। जिले के मैदानी इलाके में सर्द हवाओं के बीच कोहरे ने जमकर सितम ढहाया। रविवार को तड़के से टनकपुर बनबसा में घना कोहरा छाया रहा। इस वजह से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही।
घने कोहरे के बीच हाईवे से वाहन चालक लाइट जलाकर चलते दिखे। कोहरा छाने की वजह से मैदानी इलाके में ठंड एकाएक बढ़ गई है। वहीं पहाड़ी हिस्से में रातभर जमकर पाला गिरा। इससे सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड हो रही है। हालांकि दोपहर में चमकदार धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है। अधिकतर लोग दिन के समय में छत पर बैठकर धूप का आनंद उठा रहे हैं। जिला प्रशासन से पालाग्रस्त इलाकों में विभाग से चूने का छिड़वाक करने के निर्देश दिए हैं।