लोक कलाकार संत राम व आनंदी देवी ने नए घर में किया प्रवेश
अल्मोड़ा। दिव्यांग लोक कलाकार संतराम व आनंदी देवी को पक्का आशियाना मिल गया है। दोनों यहां समाज कल्याण के एक जीर्ण शीर्ण भवन में जीवन यापन कर रहे थे। पूर्व डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने उनके लिए पक्का घर बनाने की पहल की थी जो कि अब जाकर पूरी हुई है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन डीएम भदौरिया स्थानीय दौरे पर आए थे। उन्होंने जन्मांध दिव्यांग कलाकारों के आवास को देखा तो वह भावुक हो गए। उन्होंने तत्काल अपनी अध्यक्षता में संतराम आनंदी सेवा समिति का गठन किया। जिसमें अल्मोड़ा के आयुर्वेदिक ड़ अजीत तिवारी को समिति का सचिव एवं व्यापार मंडल धौलछीना के अध्यक्ष दरबान सिंह रावत को सदस्य बनाया। इस मौके पर लोगों ने पूर्व जिलाधिकारी की पहल की खुले दिल से तारीफ की है।