डीडीहाट महोत्सव में लोक कलाकारों ने मचाई धूम
पिथौरागढ़। डीडीहाट महोत्सव के दूसरे दिन बच्चों की एकल प्रतियोगिता के साथ, स्कूल की झांकी, सांस्तिक कार्यक्रम एवं लोक सांस्तिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने देर रात तक दर्शकों को झूमने में मजबूर किया। महोत्सव का शुभारम्भ एसएसबी सेनानी महेंद्र प्रताप एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत ने किया। इस अवसर पर सामंत ने नगर पालिका परिषद की सराहना करते हुए कहा की डीडीहाट में महोत्सव के आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को लाभ मिलेगा द्य पहाड़ी संस्ति पर आधारित दर्पण कला केंद्र की प्रस्तुति के साथ कैलाश कुमार की खिड़की में बैठी रौली, ममता आर्या के रात भत्ते व्याउ तक एवं अमित बाबू गोश्वामी की शानदार प्रस्तुति ने महोत्सव में देर रात तक समा बांधा। गिरीश चुफाल की हिमालयन सेफ्रोन ने जोड़ी चनारा पहाड़ी लोक संस्ति की प्रस्तुति ने दर्शकों की जमकर वाह वाही लूटी। इसके साथ बच्चों के एकल गायन एवं डांस प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी, बैडमिंटन, खो खो, कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुक्रवार को दिन के कार्यक्रम में एसएसबी के बैंड ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इसके साथ झांकी एवं विभिन्न प्रतियोगिता संचालित की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल ने सभी अथितियों का आभार प्रकट किया।