लोक संस्कृति और रीति-रिवाज हमारी असली पहचान : डॉ शिवचरण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैंण में लोक संस्कृति के जननायक राज्य आन्दोलनकारी इन्द्रमणि बडोनी के जन्मदिन को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगाचार्य डॉ. शिवचरण नौडियाल ने कहा कि लोक संस्कृति और रीति-रिवाज ही हमारी असली पहचान हैं, इनका संरक्षण करना ही हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लोक-संस्कृति के संवद्र्धन एवं विरासत को बचाने के लिए स्व. इन्द्रमनी बडोनी, जीतू बगड्वाल, तीलू रौतेली से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र, राज्य एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर रावत ने इंद्रमणि बडोनी के जीवन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पदमेंद्र रौथाण ने कहा कि उत्तराखंड के महान बेटे इंद्रमणि बडोनी ने अलग पर्वतीय राज्य आंदोलन से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार की बुलंद आवाज उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठाकर हमें अपने राज्य उत्तराखंड दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजकीय इंटर कॉलेज हिंवालीधार के अभिभावक संघ के अध्यक्ष आनन्द रावत पार्थ ने कहा कि अपनी लोक संस्कृति को संभालकर रखिये। उसे यत्नपूर्व अपने बच्चों को दीजिये और उन्हें भी संस्कृति को संभालना सिखाइये। लोक संस्कृति दिवस के इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी, बीरभड़ माधोसिंह भंडारी, जीतू बगड़वाल, गढ़वाली झूमेलो, नंदा देवी राजजात यात्रा की डोली नृत्य गीतों से उपस्थित लोगों का मन मोहा। इस मौके पर अध्यक्ष राईका चाकीसैंण बीरेंद्र नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती अनीता देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *