श्रीनगर में धूमधाम से मनाया लोक पर्व फूलदेई, बच्चों की झांकियों ने मोहा मन

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में लोक पर्व फूलदेई (फूल संग्रांद) धूमधाम से मनाया गया। इस मौके नागेश्वर मंदिर से श्रीनगर फूलदेई समिति की पहल पर नगर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, संस्कृति एवं रंग प्रेमियों ने फूलदेई शोभायात्रा निकाली। इस दौरान नगर क्षेत्र में फूलदेई गीतों की गूंज रही। पौराणिक वाद्य यंत्रों ढोल, दमाऊं व मशकबीन की धुन के साथ अलग-अलग परिधानों में सजे बच्चों की आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोहा।
फूलदेई शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए आदिति पैलेस में संपन्न हुई। यहां पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिह रावत की पत्नी डा. दीपा रावत, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत एवं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, एसडीएम अजयवीर एवं फूलदेई संचालन समिति के अध्यक्ष अनूप बहुगुणा, नरेश नौटियाल, गिरीश पैन्यूली, वीरेंद्र दत्त रतूड़ी, महेश गिरी द्वारा स्व. भवानी दत्त मैठाणी एवं स्व. रमेश चंद्र मनादुलि की स्मृति में शोभायात्रा में शामिल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर दीप्ति रावत, डा. दीपा रावत व शशांक रावत ने लोक परंपराओं को आगे बढ़ाने में युवाओं द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। कहा अपनी संस्कृति को बचाने व बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सब की है। कहा यह एक ऐसा पर्व है जो पूरे उत्तराखंड में बच्चों का पर्व है। आयोजन में मुकेश काला, विनीत पोश्ती, सुधीर जोशी, सुभाष पांडे, आशीष उनियाल, निक्की उनियाल, महंत नितिन पुरी, विभोर बहुगुणा, हिमांशु बहुगुणा, प्रमिला भंडारी, पूजा गौतम, विजयलक्ष्मी रतूड़ी, प्रीति गोस्वामी, दुर्गेश भट्ट, भानेश असवाल, मदन लाल डंगवाल, सुधीर डंगवाल, गंगा असनोड़ा, उपासना भट्ट, उमा घिल्डियाल, पूनम रतूड़ी, अंजना घिल्डियाल आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *