उत्तराखंड

तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व हरेला

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ऋषिकेश( तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में लोकपर्व हरेला मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। हरेला पर्व पर विभिन्न संगठनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंगलवार को बाईपास मार्ग स्थित स्मृति वन में नगर निगम प्रशासन और वन विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और शुद्ध प्राणवायु के लिए जितना आवश्यक पेड़ लगाना है, उतना ही आवश्यक पुराने पेड़ों को बचाना भी है। इस दौरान स्मृति वन में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। मौके पर एमएनए नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, विनोद जुगलान, रेंजर एमएस रावत, विपिन पंत आदि रहे।नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास ऋषिकेश के परिसर में पौधरोपण हुआ, जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा, वार्डन अंजू श्रीवास्तव, भाजपा मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगवार सिंह, रमेश अरोड़ा, राजीव कालरा, अमिता चौहान, अतुल शर्मा, सौरभ गर्ग, अजय कालरा, श्रवण जैन, रंजन अंथवाल, अंकुर आदि रहे।श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में हरेला पर्व पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पौधरोपण हुआ। मौके पर परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति खंडूरी, डॉ. पारुल मिश्रा, प्रो. वाईके शर्मा, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. नीता जोशी, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. गौरव बसने, डॉ. सुनीति कुड़ियाल, डॉ. पुष्कर गौड़, डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, साक्षी नैथानी, संजना गुप्ता, पीयूष गुप्ता, आदित्य प्रकाश गुप्ता, शिवम अग्रवाल, रवीना, रजत नेगी, सचिन यादव, सोना वर्मा, राधा वर्मा सुजल सिंह, रोहित सिंह आदि रहे।

पीएसके इंटर कॉलेज में पौधरोपण में प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा, इको प्रभारी डॉ. भावना दीक्षित, स्काउट प्रभारी मनोज कुमार, शिक्षक मदन लाल, चन्द्र प्रकाश आदि रहे। पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में हुए पौधरोपण में प्रधानाचार्य विजय बडोनी, वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, आशीष चौहान, बिशन सिंह नेगी, दिवी शंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, लक्की जोशी, विनोद कठैत, कीर्ति दत्त नौटियाल, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि रहे।

बावराव भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित माधव सेवा विश्रम सदन में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। मौके पर विजय जुनेजा, संदीप मल्होत्रा, जितेंद्र शर्मा, डॉ. डीके श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, दिलीप, गिरीश आदि रहे।

उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है हरेला: प्रेमचंद
ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश वाासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यावरण संरक्षण की हमारी परंपरा का प्रतीक है। हरेला न केवल हरियाली और समृद्धि का संदेश देता है, बल्कि हमें पर्यावरण की देखभाल के प्रति जागरूक भी करता है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से भी पौधरोपण मे सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!