आईएचएमएस में मनाया लोकपर्व फूलदेई

Spread the love

छात्राओं ने कालेज के सभी कक्षों के दरवाजे पर डाले फूल, गाया पारंपरिक गीत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट़यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से उत्तराखंड का लोक पर्व फूलदेई को धूमधाम से मनाया गया। संस्थान की छात्राओं ने कालेज के कक्षों के दरवाजे पर फूल डालकर फूलदेई पर्व की खुशी मनाई। संस्थान के डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं ने छात्राओं को गिफ्ट दिए।
गुरुवार को बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित संस्थान परिसर में बीएचएम और बीसीए की छात्राओं ने संस्थान के मुख्य द्वार और बीसीए की छात्राओं ने कक्षा कक्षों की देहरी पर फूल चढ़ाए। इस अवसर पर उन्होंने पारंपरिक फूल देई गीत भी गाया। इस मौके पर संस्थान के ईडी अजयराज नेगी ने संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारियों को फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी लोक परंपराओं को भूलते जा रहे हैं। उन्होंने सभी कर्मियों से उत्तराखंड की लोक और पौराणिक धरोहर के संरक्षण और संवद़र्धन के लिए छात्र-छात्राओं में इन लोक पर्वों के प्रति चेतना जगाने की अपील की। डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोक पर्व है। फूलदेई त्योहार बच्चों द्वारा मनाए जाने के कारण इसे लोक बाल पर्व भी कहते हैं। प्रसिद्ध त्योहार फूलदेई चैत्र की प्रथम तिथि को मनाया जाता है। अर्थात प्रत्येक वर्ष मार्च 14 या 15 तारीख को यह त्योहार मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने से ही नववर्ष होता है। नववर्ष के स्वागत के लिए कई तरह के फूल खिलते हैं। इस अवसर पर संस्थान के कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष विजयश्री खुगशाल, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, प्राध्यापक सपना रौथाण, श्रेया चंदोला, सिद्धांत नौटियाल समेत सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *