कोरोना नियमों का पालन करें देशवासी: प्रवीण शक्करवाल
हरिद्वार। केनरा बैंक ज्वालापुर की ओर से सामाजिक दायित्व को निभाते हुए शाखा प्रबंधक प्रवीण शक्करवाल व उनकी टीम ने बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को मास्क, सेनेटाइजर, फेस शील्ड वितरित किए। साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरे से भी चेताया। शाखा प्रबंधक प्रवीण शक्करवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। प्रत्येक नागरिक को देश हित में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मूंह पर मास्क, बार बार हाथों को धोना, बिना वजह घरों से बाहर निकलना के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उपभोक्ता डिजीटल नेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम आदि का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें। बैंकों में अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाएं। प्रवीण शक्करवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार समय समय पर लोगों को कोरोना के प्रति सचेत कर रही है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करना चाहिए। बैंक की और से राहगीरों एवं विष्णुलोक कालोनी वासियों को भी मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए। व्यापारी कुंवर बाली ने केनरा बैंक द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहनी की और मास्क सेनेटाइजर व उचित दूरी के प्रति सभी को सचेत रहना होगा। बैंक कर्मचारियों में खुशबु गुप्ता, मोहित उपाध्याय, संजीव कुमार, पुनीत कुमार, मीनाक्षी सैनी, पूनम आदि शामिल रहे।