पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड में गोट बैली योजना के तहत चयनित महिलाओं को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश शर्मा और उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. लाल सिंह सामन्त के नेतृत्व में विभागीय टीम क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को बकरी पालन कर स्वरोजगार से जुड़ने को प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं को बकरियों के रखरखाव, उन्नत नस्ल की बकरियों की भी जानकारी दी। डॉ. सामंत ने कहा कि आईटीबीपी को जिंदा भेड़, बकरी, मुर्गियों की आपूर्ति करके अच्छी आमदनी अर्जित की जा सकती है। टीम ने पशु पालन व पशु कल्याण माह के तहत ग्रामीणों को पशु के प्रति दया भाव, श्वान पशु में एंटी रैबीज टीकाकरण आदि के लिए भी जागरूक किया। यहां डॉ. सौरभ भटट, अनिल भट्ट, किरन गवाल, शाखा प्रबंधक उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।