कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करें-जटाशंकर श्रीवास्तव
हरिद्वार। एंटी कोरोना टास्क फोर्स उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव के संयोजन में रानीपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सेनेटाइजर, मास्क एवं जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की गयी। प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एंटी कोरोना टास्क फोर्स के जिला अध्यक्ष पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों से अवगत कराते हुए सेनेटाइजर, मास्क नियमित रूप से वितरित कर रहे हैं। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि देश आज विकट परिस्थिति से जूझ रहा है। सभी को सेवा कार्यो को युद्ध स्तर पर चलाना चाहिए। गरीब, मजदूर किसान आदि की सुध लेते हुए जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को भी पूरा करें। कोरोना क्रफ्यू के चलते मध्यम वर्ग के समक्ष काफी दिक्कतें आ रही हैं। लोगों के कामधंधे बंद हैं। ऐसे में सभी को सहयोग की रणनीति अपनाकर कोरोना की जंग को जीतना है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए उपायों को अवश्य करें। बार बार हाथ धोयें, मूंह पर मास्क लगाएं, सेनेटाइज, उचित दूरी का पालन भी करते रहें। एक दूसरे को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जाना चाहिए। उन्होंने दवा चौक, नवोदय नगर चौक आदि इलाकों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सामान वितरित किया। इस अवसर पर उपेंद्र श्रीवास्तव, मदनेश मिश्रा, विनोद कुमार श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, सुरेंद्र मौर्य, रमेश पांडे, शिवशंकर मिश्रा, उपेंद्र श्रीवास्तव, बालेश, बलराम सिंह आदि मौजूद रहे।