लाउडस्पीकर को लेकर न्यायालय के आदेश का करें पालन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: धार्मिक स्थलों में नियम विरुद्ध प्रयोग किये जा रहे लाउडस्पीकर/ ध्वनि यन्त्रों को हटाने सम्बन्धी अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों व कोतवाली में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस ने धार्मिक स्थलों की जिम्मेदारी संभालने वालों से उच्च न्यायालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार नियमों का पालन करने की अपील की।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान के निर्देश कोटद्वार कोतवली व पौड़ी थाने में बैठक का आयोजन किया गया। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों के धर्म गुरु एवं प्रबंधको के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग हेतु एक सप्ताह में सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त अनुज्ञा का आवश्यक होने एवं निर्धारित परिवेसी वायु गुणवत्ता मानकों (डेसिबल) सम्बन्धी जानकारी दी गयी। साथ ही अनुज्ञा एवं निर्धारित मानक नहीं होने की दशा में स्वयं की लाउडस्पीकर हटाने की अपील की गई। पुलिस टीम ने नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।