जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आमजन को यातायात का पाठ पढ़ाया। कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
सोमवार को मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की ओर से रैली निकाली गई। परिवहन कर अधिकारी हरीश सती ने सभी छात्रों को हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए परिवहन कर अधिकारी हरीश सती ने कहा कि वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है, जो कि चिंता का कारण है। कहा कि जिस तरह से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है। अधिकांश दुर्घटनाओं के मामलों में तीव्र गति से वाहन चलाने के मामले देखे गए हैं। साथ ही अधिकांश युवा वर्ग अभी भी हेलमेट लगाने से परहेज कर रहा है, जिससे दुर्घटना होने पर बचने की संभावना भी कम रहती है। कालेज के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी ने सभी छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। परिवहन उपनिरीक्षक परविंदर कोहली ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कतई नहीं करना चाहिए। कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना भी घोर अपराध की श्रेणी में आता है। इस मौके पर कुंदन सिंह, अरूण भारती, अंकित डोभाल मौजूद रहे।