जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन व वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए रिखणीखाल पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।
थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के नेतृत्व में स्थानीय बस व जीप स्टैंड में जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस ने चालक व परिचालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण ही पहाड़ों में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। अपर उप निरीक्षक संजय असवाल ने चालक-परिचालकों को उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, ई-चालान सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही चालक-परिचालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई। पुलिस ने कहा कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं। नियमों के उल्लंघन से हम स्वयं के साथ ही दूसरों के लिए भी खतरा बन जाते हैं। इस दौरान चखुलियाखाल, ढाबखाल व मेदनी तिराहे में भी अभियान चलाया गया। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में पंपलेट भी चस्पा किए गए। इस मौके पर चालक पूरण सिंह, ख्यात सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह, प्रभाकर, पंकज, संजय असवाल, सुरजीत, भीष्म देव, अंशुल, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।