जिंदगी बचाने को करें यातायात नियमों का पालन
सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सड़क सुरक्षा के तहत परिवहन विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों को यातायात के सभी नियमों की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए हमें यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
गुरुवार को मॉर्डन पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परिवहन विभाग ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी शपथ दिलाई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि सड़क सुरक्षा का संदेश विभिन्न लोगों तक पहुंचाएं, जिससे लोग इसके प्रति जागरूक हो सकेंगे। इस अवसर पर संभागीय निरीक्षक आनंद वर्धन, प्रधानाचार्य दामोदर ममगांई सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।