जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बरसात को देखते हुए खाद्य विभाग द्वारा सभी गोदामों में राशन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलिंडर का बैक अप रखने को कहा गया है।
प्रभारी डीएसओ मोहन लाल वर्मा ने बताया कि सभी गोदामों में राशन पहुंचाया जा रहा है। जबकि यमकेश्वर ब्लाक के कांडी, बड़ेथ, चैलूसैंण, गैंडखाल, देवराड़ी देवी, पौखाल आदि क्षेत्रों के लिए राशन पहुंचाया जा चुका है। इसके अलावा कोटद्वार में दो, पाबौ, चाकीसैंण में चार-चार, थलीसैंण आदि जगहों पर सरकारी गोदामों में अतिरिक्त राशन की व्यवस्था की गई है। बताया कि इन क्षेत्रों में पेट्रोल दो हजार और पांच हजार लीटर डीजल के साथ ही 200 रसोई गैस सिलिंडर का बैकअप में रखने को कहा गया है।