घोड़े खच्चरों से गांवों तक पहुंचाया खाद्यान्न
चमोली : पोखरी क्षेत्र में मलबा आने से बंद सड़कों के कारण उन गांवों में घोड़े खच्चरों से राशन पहुंचाया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कण्डारी ने बताया कि बरसात के कारण सड़क अवरूद्व होने पर कुछ गांवों में सितंबर माह का खाद्यान्न नहीं पहुंचा था। जिलाधिकारी संदीर तिवारी के निर्देशों के अनुपालन में ऐसे सभी गांवों में वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नन्दानगर ने ग्राम आला, पेरी और कनोल क्षेत्रों में, पूर्ति निरीक्षक पोखरी ने ग्राम नैल और नौली क्षेत्रों में, पूर्ति निरीक्षक नारायणबगड़ ने ग्राम चोपता, खैनोली, कोठा व सिलोडी क्षेत्रों में, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी देवाल ने बांख के दूरस्थ क्षेत्रों उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न नियमानुसार निर्गत कर दिया गया है। (एजेंसी)